IED ब्लास्ट में घायल हुआ BDS जवान, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, देखे VIDEO

Must Read

BDS jawan injured in IED blast, airlifted to Raipur

नारायणपुर। आज जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के गांव पेरमापाल- बंहकेर के जंगल में DRG और BDS की टीम डी-माइनिंग के लिए निकली थी, दौरान डी-माइनिंग के नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुचाने के लिए लगाए गए IED के विस्फोट से एक जवान को हल्की चोंट आई है। जिसका इलाज चल रहा है, सभी जवान सुरक्षित हैं। एरिया में सर्चिंग की जा रही है।

आपको बता दे कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को डिफ्यूज करने के दौरान बीडीएस का एक जवान घायल हो गया। छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में घटित घटना में घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।

ASP नारायणपुर हेमसागर सिदार ने बताया कि डोंगर कैंप से डीआरजी और बीडीएस की टीम क्षेत्र में डीमाइनिंग के लिए रवाना हुई थी। क्षेत्र में मिले आईईडी को डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट होने से बीडीएस का जवान बिसरु कोलियार घायल हुआ है। जवान की स्थिति सामान्य है, लेकिन बेहतर उपचार के लिए रायपुर रवाना किया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This