जगदलपुर ,छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के SP शलभ सिन्हा और ASP महेश्वर नाग ने शहीद परिवारों के साथ दिवाली का पर्व मनाया। उनके साथ खुशियां बांटी। शहीद परिवार के लिए मिठाई और पटाखें लेकर पहुंचे। साथ ही दिवाली की शुभकामनाएं दी। वहीं शहीद जवानों को नमन किया।
SP, ASP समेत पुलिस के अन्य अफसर करीब 3 से 4 शहीद परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे। उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। साथ ही यदि कोई भी दिक्कत हो तो इसकी जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा।
SP, ASP के अलावा SDOP और थाना प्रभारी भी जिले के अलग-अलग गांवों में शहीद परिवारों से मिलने पहुंचे। इन्होंने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी और खुशियां बांटी। वहीं शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों ने अफसरों के साथ पर्व मनाया। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगा कि पुलिस वाले घर आए और इस दिवाली उन्हें याद किया।
अलग-अलग नक्सल घटनाओं में बस्तर जिले के ही कुल 37 जवान शहीद हुए हैं।