जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को पकडने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली

Must Read

संवाददाता Dhiraj Mehra/छत्तीसगढ़ जगदलपुर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है भगवान दर्शन के नाम पर सोने के जेवरात लेकर हुये फरार हुये आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। प्रार्थिया चंदा जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह पुजा करके वापस पैदल आ रही थी संजय मार्केट के पास दो अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया को अपनी बातो में उलझाकर हरिद्वार से आये है, भगवान का दर्शन करायेगें कहकर अपनी बातो में उलझाकर प्रार्थिया के पहने हुये गहने सोने का चैन,अंगुठी, एवं कान का झुमका व कनौटी कीमती 94,हजार रूपये को धोखधडी कर जेवरात लेकर फरार हो गये है थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो का पता तलाश किया गया। आरोपी इस्लाम मोहम्मद को पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रेदश से पता तलाश कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर
बताया कि बुजुर्ग महिला को अपने झांसा में लेकर भगवान दिखाने का अभिनय किया और उसे आंख बंद कर 51 कदम चलने बोला, पहने हुये आभुषण सोने का चैन,अंगुठी, एवं कान का झुमका व कनौटी को उतरवाकर अपने हाथ रखवा लिया और सभी साथी अपने मोटर सायकल में फरार होना बताया
इन सभी ठगी के आरोपियों को रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय द्वारा जेल दाखिल किया गया है। शेष अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This