मुकबधिर गुमशुदा को दस्तायाब करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

Must Read

मुकबधिर गुमशुदा को दस्तायाब करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता 

मुकबधिर गुमशुदा को दस्तायाब करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता महज 10 घंटे के भीतर गुमशुदा का दस्तयाब शहर में लगे सीटीवी के माध्यम से मिली सफलता यातायात पुलिस के मेहनत से हुई गुमशुदा की पहचान नाम गुम इंसान- कु. गायत्री मानिकपुरी पिता सुभाष मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बड़े मारेगा थाना परपा जिला बस्तर (छ0ग0)

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया विनू हिरवानी संरक्षण अधिकारी जगदलपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कु० गायत्री मानिकपुरी पिता स्व० सुभाष मानिकपुरी उम्र 19 साल नि0 बड़े मारेगा थाना परपा जगदलपुर जो सुनने व बोलने में असमर्थ है अपने स्वेच्छा से सखी वन स्टॉप सेंटर जगदलपुर में रह रही थी कि आज दिनांक 10.03.2023 के लगभग 08:30 बजे सखी वन स्टॉप सेंटर से बिना किसी को बताये कहीं चली गयी है कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में गुम क्रमांक-13/2023 कामय का जाँच में लिया गया।

जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अनि. पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक अमित कुमार शुक्ला, निरीक्षक तारीक हरीश, शिवशंकर गेंदले, राजेश मरई के द्वारा यातायात बल को गुमइंसान के बारे में बताकर ब्रिफिंग किया गया। जिस पर टीम तैयार कर थाना स्टाप प्रआर0क0 988 धरम कश्यप और आर0क0 139 युवराज सिंह ठाकुर को पता तलाश हेतु बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन तथा डायल-112 में पदस्थ उपनिरीक्षक कृष्णा साहू और आर0क0 616 ओमप्रकाश, आर0क0 1173 बलराम राणा के द्वारा शहर के सभी चौक चौराहो में लगे सीसीटीव्ही फुटेजों के माध्यम से पता तलाश किया गया। जिस दौरान संजय मार्केट में डियूटी पर तैनात यातायात आरक्षक क0 924 अजीत कुमार किस्पोट्टा ने गुम इसान कुछ गायत्री मानिकपुरी जो आटो में बैठ रही थी। उसी समय आरक्षक द्वारा मोबाईल में आये फोटो से पहचान कर यातायात पेट्रोलिंग के माध्यम से थाना में गुमइंसान को विधिवत दस्तायाद कर वैधानिक कार्यवाही की गई गुम इंसान कु० गायत्री मानिकपुरी को कायमी पश्चात 10 घंटा के अंदर टीम द्वारा दस्तायाय करने में सफलता प्राप्त की गई है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This