Wednesday, January 21, 2026

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 15 किलो डोडा चूरा व 323 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

Must Read

जगदलपुर/बस्तर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बोधघाट पुलिस ने कपड़ा बेचने की आड़ में अफीम व डोडा चूरा की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02 जनवरी 2026 की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक 25–30 वर्षीय युवक लाल लोवर और जैकेट पहने, काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ लेकर जगदलपुर के नए बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने नए बस स्टैंड के पीछे घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष चांडक पिता चतुर्भुज चांडक, उम्र 30 वर्ष, निवासी आयप्पा मंदिर के पास नया मुंडा, जगदलपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके बैग से एक बोरी में डोडा चूरा और प्लास्टिक झिल्ली में अफीम बरामद की गई। मौके पर नारकोटिक किट से जांच करने पर पदार्थ डोडा चूरा व अफीम होना पुष्टि हुई।

तौल करने पर डोडा चूरा 15.003 किलोग्राम (कीमत लगभग 2,25,090 रुपये) तथा अफीम 323 ग्राम (कीमत लगभग 1,61,500 रुपये) पाई गई। साथ ही आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। आरोपी इन मादक पदार्थों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है और पूर्व में भी अफीम बिक्री के मामले में जेल जा चुका है। मामले में NDPS एक्ट की धारा 15(B) व 18(C) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 03 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय विशेष NDPS न्यायालय जगदलपुर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक ललित नेगी, लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, सुनील मनहर, पवन श्रीवास्तव सहित आरक्षक भैरव सिन्हा, कामदेव दर्रो, मानकू कोर्राम, विजय तिर्की, अवतार पटेल, थानेंद्र सिन्हा, होरीलाल आर्यों व परमानंद भोयर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    Latest News

    Border 2 : बॉर्डर 2 की एडवांस कमाई ने मचाया तहलका, रिलीज से पहले करोड़ों का बिजनेस

    Border 2 , मुंबई। बॉलीवुड में एक बार फिर देशभक्ति फिल्मों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है और...

    More Articles Like This