Monday, February 10, 2025

बस्तर सांसद महेश कश्यप का प्रेस कॉन्फ्रेंस

Must Read

कांग्रेस द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था और विष्णु देव साय की सरकार पर लगातार सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है , जिसके परिपेक्ष में भाजपा बस्तर सांसद महेश कश्यप ने प्रेस कांप्रेंस आयोजित की जिसमें कांग्रेस के आरोपों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को आज तक बर्दाश्त नही कर पा रही है छटपटा रहे हैं , उन्हें अभी भी यही लगता है सत्ता कैसे पाया जाए .. और इसी छटपटाहट में अनर्गल मनगढ़ंत मिथ्या बातों का प्रचार कर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है , उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रहे हैं .लगातार लोगों को भड़काने और लड़ाने का काम कर रहे हैं . सांसद महेंश कश्यप ने कहा कि बलौदा बाजार सहित कई ऐसी घटनाएं हैं जिनमें कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ है विष्णु देव सरकार लगातार प्रदेश में उन्नति और भाईचारा की सरकार कायम कर रही है ,, जो इन कांग्रेसियों को पच नहीं रहा है और अनर्गल भ्रामक प्रचार कर रहे हैं ,
आने वाले निगम , पंचायत चुनाव में जनता इनको इनकी वास्तविक स्थिति से अवगत करायेगी , जनता सब जानती है .. भ्रामक और मिथ्या प्रचार कर आप श्रेष्ठ नहीं बन सकते ,इसके लिए आपको काम करना होगा ,इन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करें तभी सार्थक फल मिलेगा ,,, विष्णु देव की सरकार निष्पक्ष और शानदार काम कर रही है ,आने वाले पंचायत नगरीय चुनाव में इसका परिणाम निश्चित तौर पर भाजपा के पक्ष में होगा ,, सांसद कश्यप ने कहा कि 2026 तक बस्तर में लाल आतंक का साया समाप्त होगा , कांग्रेस बस्तर में धर्मांतरण मंतातरण कर जबरन लोगो को भड़का कर बस्तर के शांत माहौल को अशांत करने का काम कर रही है।

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This