बाराद्वार पुलिस की कार्रवाई : अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
8

बाराद्वार/सक्ती, 09 अप्रैल 2025। सक्ती जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बाराद्वार थाना पुलिस ने ग्राम कडारी में दबिश देकर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल के नेतृत्व में मिली मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी रामफल चौहान पिता स्व. झूलसाय चौहान, उम्र 46 वर्ष, निवासी कडारी (थाना बाराद्वार) के पास से जम्मु स्पेशल अंग्रेजी शराब के 30 पाव और देशी प्लेन शराब के 10 पाव जप्त किए गए। शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4400 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।