Wednesday, July 2, 2025

बंटोगे तो कटोग का नार BJP कार्यकर्ता ने भाई की शादी के कार्ड पर सीएम योगी का छपवाया नारा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ  का हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दिया गया ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों से होकर अब शादी के कार्ड पर पहुंच गया है। गुजरात के भावनगर में बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई के शादी कार्ड पर सीएम योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ छपवाया है। शादी कार्ड अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बीजेपी कार्यकर्ता का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए उसने ऐसा किया। शादी के कार्ड पर स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की बात पर भी जोर दिया गया है।

दरअसल गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है। ये शादी काफी चर्चाओं में है. दरअसल दूल्हे के भाई ने शादी के कार्ड पर सीएम योगी द्वारा चुनाव में दिए गए नारे को छपवा दिया है, जिसमें हिंदुओं के एकजुट करने की बात कही गई है। सीएम योगी लगातार चुनावी रैलियों में नारा लगा रहे हैं- ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे नेक रहोगे। शादी के कार्ड पर सीएम योगी के इस नारे की वजह से चारों ओर चर्चा है।

. इसको लेकर जब बीजेपी कार्यकर्ता से पूछा गया तो उसने कहा कि लोगों को जागरूक करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश फैलाने के मकसद से शादी के कार्ड पर पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और राम मंदिर का डिजाइन किया है। इस शादी के कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की भी बात पर भी जोर दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था, “अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।

Latest News

*मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का विकल्प*

रायपुर।राज्य शासन द्वारा नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस सेवकों के परिजनों के हित में एक महत्वपूर्ण और मानवीय...

More Articles Like This