Thursday, December 4, 2025

87 करोड़ का ट्रांजेक्शन देख चौंके बैंक मैनेजर, दुर्ग पुलिस ने शुरू की जांच

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर/दुर्ग. हां… इतने सारे जीरो को देखकर ये मत सोचिएगा… कि कुछ जीरो गलती से लिख गए होंगे… ये सभी जीरो गिनती में ठीक है और ये कुल ट्रांजेक्शन है 87 करोड़ से अधिक का है. इस ट्रांजेक्शन के बाद दुर्ग के वैशाली नगर के केनरा बैंक मैनेजर हरकत में आए है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में दुर्ग के वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

दिल्ली में 20 साल पुरानी इमारत गिरी, 11 की मौत; 8 एक ही परिवार के थे

वैशाली नगर टीआई ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि Canara Bank के 111 बैंक अकाउंट्स में साइबर फ्रॉड की राशि ट्रांसफर हुई है. आनन-फानन में बैंक ने इन अकाउंट्स में करीब 22 लाख रूपए की राशि ही होल्ड की और फिर उन्हें इन फ्रॉड के बारे में पता चला.

मैनेजर की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने अकाउंट्स होल्डरों के खिलाफ धारा 317(2)-BNS, 317(4)-BNS, 318(4)-BNS, 61(2)(a)-BNS के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और अब इस मामले में जल्द बड़े पैमाने में गिरफ्तारी होने की संभावना है.

यानी आप ये समझिए की देशभर में हुए 87 करोड़ से अधिक के साइबर फ्रॉड की राशि दुर्ग के केनरा बैंक के इन 111 बैंक अकाउंट्स में आए और जब तक बैंक को पता चला तब तक इन शातिर लोगों ने अपने बैंक अकाउंट्स से राशि निकाल ली थी. ये सभी म्यूल अकाउंट्स बताएं जा रहे है.

Latest News

Gurugram Accident : भाग गया आरोपी ड्राइवर सड़क पर तड़पता रहा व्यापारी, पुलिस ने फुटेज लिया कब्जे में

Gurugram Accident , गुरुग्राम : देश की हाईटेक सिटी गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 इलाके में बुधवार सुबह एक...

More Articles Like This