Bank Holiday in September 2023: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे लिस्ट

Must Read

Bank Holiday in September 2023: Banks will remain closed for so many days in September

Bank Holiday in September 2023: सितंबर शुरू होने में सिर्फ 6 दिन शेष बचे हैं. आपको बता दें कि अगस्त की तरह सितंबर में बैंक की ज्यादा छुट्टी रहने वाली है. आरबीआई के मुताबिक, सितंबर में सिर्फ 13 दिन ही बैंक खुलेंगे. लगभग 18 दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है. हालांकि बैंक की छुट्टियां क्षेत्रवार असर डालती हैं. लेकिन कई ऐसी छुट्टियां भी हैं जो पूरे देश में लागूं होंगी. जानकारी के मुताबिक इन 18 दिनों की छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल किया गया है. इसलिए किसी भी काम की प्लानिंग करने से पहले बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. अन्यथा काम अटकने के पूरे चांस है..

सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश: जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
18 सितंबर को बैंक अवकाश: वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी
22 सितंबर को बैंक अवकाश: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
25 सितंबर को बैंक अवकाश: श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर को बैंक अवकाश: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार
3 सितंबर: रविवार
9 सितंबर: दूसरा शनिवार
10 सितंबर: दूसरा रविवार
17 सितंबर: रविवार
23 सितंबर: चौथा शनिवार
24 सितंबर: रविवार

Latest News

BJP सांसद सुभाष बराला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार

भाजपा  के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा ...

More Articles Like This