Getting your Trinity Audio player ready...
|
Ban on cough syrup रायपुर। छोटे बच्चों को बिना चिकित्सकीय सलाह दवा देना अब और भी खतरनाक साबित हो सकता है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी या सर्दी-जुकाम की कोई भी सिरप या दवा न दी जाए। इस निर्णय का उद्देश्य शिशुओं को अनावश्यक दुष्प्रभावों और स्वास्थ्य जोखिमों से बचाना है।
CJI : सुप्रीम कोर्ट में हंगामा: वकील ने CJI गवई पर फेंका जूता, लगाया ‘सनातन’ का नारा
छत्तीसगढ़ में तुरंत एक्शन, सभी CMHO को निर्देश
एडवाइजरी जारी होते ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी तेजी से कदम उठाया। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) और सिविल सर्जनों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में इसका कड़ाई से पालन कराया जाए।
सीएम विष्णुदेव साय ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा
स्वास्थ्य सेवाओं के आयुक्त द्वारा एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी बच्चे को खांसी या सर्दी की दवा न दी जाए।