Saturday, January 17, 2026

Balodabazar Fraud Case : महिला समूहों को फंसाकर 1500 करोड़ की ठगी, शिक्षक निकला मास्टरमाइंड

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Balodabazar Fraud Case : बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ | 14 दिसंबर 2025| छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज शेयर मार्केट ठगी कांड सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। कसडोल थाना क्षेत्र में उजागर हुए इस मामले में पुलिस ने अब तक 1500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का खुलासा किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस संगठित ठग गिरोह का मास्टरमाइंड एक शिक्षक रामनारायण साहू बताया जा रहा है।

CG NEWS : गरियाबंद में नक्सल उन्मूलन को बड़ी सफलता, 5-5 लाख के इनामी दो सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

17 आरोपी गिरफ्तार, दलाल चंद्रप्रकाश जेल भेजा गया

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस बड़े घोटाले में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हाल ही में पुलिस ने बहुचर्चित दलाल चंद्रप्रकाश को भी गिरफ्तार किया, जिसकी भूमिका निवेशकों को फंसाने और पैसों के लेन-देन में अहम बताई जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

महिला स्व-सहायता समूहों को बनाया गया निशाना

जांच के अनुसार, मास्टरमाइंड रामनारायण साहू ने एक संगठित ठग नेटवर्क तैयार किया था। इस नेटवर्क के जरिए मोटे कमीशन पर दलालों को नियुक्त किया गया। गिरोह ने खासतौर पर महिला स्व-सहायता समूहों और छोटे निवेशकों को निशाना बनाया। आरोपियों ने भोली-भाली महिलाओं को यह झांसा दिया कि अगर वे शेयर मार्केट में पैसा लगाती हैं, तो उनका निवेश दो साल में दोगुना हो जाएगा। इस लालच में आकर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जमा-पूंजी गिरोह को सौंप दी।

रकम मांगने पर टालमटोल और बहाने

जब निवेशकों ने तय समय के बाद अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया, तो आरोपी लगातार टालमटोल करने लगे। कभी तकनीकी दिक्कतों का बहाना बनाया गया, तो कभी मार्केट में नुकसान की बात कही गई। आखिरकार परेशान निवेशकों ने कसडोल थाना में शिकायत दर्ज कराई।

सबूतों के आधार पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की। बैंक ट्रांजैक्शन, सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों के बयान के आधार पर दलाल चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

निवेशकों के लिए चेतावनी

यह मामला एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि अधिक मुनाफे का लालच कितना खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें और केवल मान्यता प्राप्त निवेश माध्यमों का ही चयन करें।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This