बाल गोपाल बैंक, यहां मात्र 6 रुपए में मिलती है बच्चों को सदस्यता….

Must Read

बाल गोपाल बैंक, यहां मात्र 6 रुपए में मिलती है बच्चों को सदस्यता….

बच्चों के गुल्लक तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है गुजरात में बच्चों के लिए एक बैंक भी है। गुजरात के साबरकांठा जिले में बच्चों के लिए एक बैंक चलता है जिसका उद्देश्य बच्चों में बचत की आदत डालना है।

द बाल गोपाल बचत एवं ऋण सहकारी मंडली नाम की संस्था यह बैंक चलाती है। इस बैंक में दोनों जिलों 356 गांव के 17 हजार बच्चे सदस्य हैं । इन्होंने अब तक 16 करोड़ रुपए की बचत की है । 2009 में गुजरात के साबरकांठा जिले के ईडर शहर से अश्विन भाई पटेल ने इसकी शुरुआत की थी । इस बैंक में बच्चे की सदस्यता 18 साल की उम्र तक ही रहती है । उसके बाद उनको उनकी बचत का चेक देकर सदस्यता रद्द कर दी जाती है । इस बैंक का उद्देश्य है कि बच्चे पैसों की कीमत समझें और उसे बचाना सीखें ।

बैंक सदस्य बनाने स्कूलों में जाता है । बच्चों से सदस्यता फीस 6 रुपए ली जाती है । फिर बच्चे को गुल्लक देते हैं । एक महीने बाद बैंक का कर्मचारी उस पेटी को घर आकर खोलता है । फिर उसकी रसीद देता है और खाते में जमा करता है ।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This