गणतंत्र दिवस की शाम मां तुझे सलाम व एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शिरकत करेंगी बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा और ऐश्वर्या पंडित

Must Read

Bajrangi Bhaijaan fame Harshali Malhotra and Aishwarya Pandit will participate in Maa Tujhe Salaam and an evening program in the name of martyrs on Republic Day.

जांजगीर-चांपा। भालेराय मैदान चांपा में 26 जनवरी की शाम गीत संगीत की महफिल सजेगी। एक शाम शहीदों के नाम और मां तुझे सलाम कार्यक्रम के माध्यम से गणतंत्र दिवस के अवसर पर चांपा शहर में भारतीय लोक कला नृत्य एवं देश भक्ति पर आधारित गु्रप डांस व गायन और भारत माता बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त सम्मान समारोह का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इशिका लाइफ फाउंडेशन, श्री हरि एवं सर्व राष्ट्र निर्माण महिला एवं युवा कमेटी जांजगीर चांपा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में इंडियन आइडल, सारेगाम, बालीवुड एवं छत्तीसगढ़ी कलाकार शिरकत करेंगे। फिल्म बजरंगी भाईजान की हर्षाली मल्होत्रा, हिन्दी फिल्म जगत की मशहूर गायिका ऐश्वर्या पंडित, छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के कलाकार आनंद मानिकपुरी, सुप्रद्धि कलाकार राघवेन्द्र वैष्णव आदि इस कार्यक्रम में रंग जमाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी के लिए 2000 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। सभी प्रतिभागी एवं बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी। स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र एवं तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र तथा सांत्वना पुरस्कार 100 रुपए एकल एवं गु्रप प्रतिभागियों को दिया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए एकल व परिवार के साथ पास की व्यवस्था की गई है। सभी के लिए वीवीआईपी व वीआईपी तथा सामान्य पास की व्यवस्था है, जिसके लिए आयोजन समिति से संपर्क किया जा सकता है। आयोजन समिति ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This