Friday, March 14, 2025

दिल्ली वालों पर दिखा बेबी जॉन का क्रेज, पहले दिन एडवांस बुकिंग में दिखाया कमाल

Must Read

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ सिनेमाघरों तूफान मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसने कई हिट फिल्मों के कलेक्शन को धूल चटा दी है। अब क्रिसमस के मौके पर फिल्म को टक्कर देने बेबी जॉन थिएटर में उतरने वाली है जिसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग के पहले दिन इसने कई शहरों में काफी अच्छा बिजनेस किया है और आगे भी कमाई के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल सकता है।

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने एडवांस बुकिंग में उम्मीद के हिसाब से कमाई की स्पीड पकड़ ली है। हालांकि पुष्पा 2 भी अपनी बढ़त के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।  रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेबी जॉन’ ने हिंदी 2डी में पहले दिन 16,365 से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से बेबी जॉन का कुल कलेक्शन 50 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है। मेकर्स आगे उम्मीद कर रहे हैं कि इन नंबर में जल्दी ही उछाल देखने को मिलेगा।

अब बात करें बेबी जॉन की तो इसके लिए पुष्पा 2 के करीब पहुंचना फिलहाल काफी मुश्किल लग रहा है, लेकिन ऑडियंस की पसंद कब बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक ये 51.55 लाख रुपये अपने खाते में जोड़ चुकी है जो अल्लू अर्जुन की फिल्म की एडवांस बुकिंग के मुकाबले काफी कम है।

Latest News

“Chhaava Vs Stree 2: छावा ने पलट दिया समीकरण, 25वें दिन भी स्त्री पर नहीं हुआ रहम”

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म छावा का खौफ बरकरार है।छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर...

More Articles Like This