बाबा ताजुद्दीन औलिया का 81वां सालाना उर्स की शुरुआत

Must Read

Baba Tajuddin Auliya’s 81st annual Urs begins

सावनेर: श्री क्षेत्र वाकी में बाबा ताजुद्दीन औलिया का 81वां वार्षिक उर्स। यह 3 से 9 मार्च 2024 तक वाकी दरबार में मनाया जा रहा है।

3 मार्च रविवार को परंपरा के मुताबिक शाही जुलूस नागपुर के ताज बाग शरीफ से निकलता है. काशीनाथजी वाकी में दहाके (पाटिल) के महल में पधारेंगे। वहां से शाम 5.30 बजे. ताजुद्दीन बाबा दरबार पहुंचेंगे. परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण सज्जादा नशीन ज्ञानेश्वरराव दहाके (पाटिल) करेंगे. इस वार्षिक उर्स का उद्घाटन शाम 6 बजे माननीय द्वारा किया गया। सुनीलबाबू केदार की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री डाॅ. अशोक जीवतोड़े राष्ट्रीय समन्वय ओबीसी महासंघ, मा. मुक्ताताई कोकडे अध्यक्ष जी.पी. नागपुर मा. की मुख्य उपस्थिति में. श्रीमती। उर्स का शुभारंभ अरुणाताई शिंदे अध्यक्ष पंचायत समिति सावनेर, प्यारे जिया खान अध्यक्ष ताजबाग ट्रस्ट नागपुर, ताज अहमद राजा सचिव ताजबाग ट्रस्ट नागपुर की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा महापूजा से किया जाएगा।

इस उर्स कार्यक्रम के दौरान हर दिन मिलाद कव्वाली नामक धार्मिक कार्यक्रम होगा। 6 मार्च को राजे रघुजीराव भोसले और राजे मोधोजीराव भोसले की उपस्थिति में कुल समारोह कार्यक्रम होगा। मार्च 7 बजे सुबह 10 बजे. एच.बी.पी. गणेश महाराज काले अलंदीकर का कीर्तन किया जाएगा। 8 मार्च दोपहर 12 बजे. सलाह. मिलिंदजी केदार व्याख्यान देंगे।

9 मार्च को सुबह 10 बजे एच.बी.पी. महंत पुरूषोत्तम दादा महाराज पाटिल अलंदीकर गोपाल काली का कीर्तन होगा। चलो भी कार्यक्रम में माननीय उपस्थित थे। विधायक मोहनजी मुखिया के अनुसार समारोह का समापन अतिथि उपस्थिति के साथ होगा। उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही ट्रस्ट अध्यक्ष प्रभाकरराव डहाके (पाटिल) ने भक्तों से कहीं भी भीड़ न लगाने की अपील की।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This