Baazar Style Retail IPO : बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ की सुस्त चाल, जानिए कितने प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ ?

Must Read

Baazar Style Retail IPO: निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला की कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) का आज (2 सितंबर) दूसरा दिन है. पहले दिन यानी 30 अगस्त को यह आईपीओ 0.73 गुना सब्सक्राइब हुआ था. निवेशक 3 सितंबर तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं. कंपनी के शेयर 6 सितंबर को बाजार में लिस्ट होंगे.

बाजार स्टाइल रिटेल इस इश्यू के जरिए कुल 834.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 686.68 करोड़ रुपए के 17,652,320 शेयर बेच रहे हैं. वहीं, कंपनी 148 करोड़ रुपये के 3,804,627 फ्रेश शेयर जारी कर रही है

 

बाज़ार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹370-₹389 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 38 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹389 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,782 का निवेश करना होगा.

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,166 का निवेश करना होगा.

 

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.

 

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 33.42% यानी ₹130 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में ₹389 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹519 पर हो सकती है. हालांकि, इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से अलग है.

 

OFS के तहत रेखा राकेश झुनझुनवाला 27.23 लाख इक्विटी शेयर बेच रही हैं. उनके अलावा इंटेंसिव सॉफ्टशेयर प्राइवेट लिमिटेड 22.40 लाख शेयर और इंटेंसिव फाइनेंस प्राइवेट 14.87 लाख शेयर बेचेगी.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This