पत्रकार भवन में बन रहा आयुष्मान कार्ड व बच्चों का आधार कार्ड

Must Read

पत्रकार भवन में बन रहा आयुष्मान कार्ड व बच्चों का आधार कार्ड

* पत्रकारों के सहयोग से दो दिनी शिविर का आयोजन,आज भी बनेंगे कार्ड

जगदलपुर। मोतीलाल नेहरू वार्ड नयापारा स्थित पत्रकार भवन में आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड बनाने दो दिवसीय शिविर आज आरंभ हुआ। पत्रकारों के सहयोग से आयोजित शिविर कल 13 जून को भी संचालित होगा।

अभी तक शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, साथ ही शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने में उनके अभिभावकों को अनेक मुश्किलें आती है। इन बातों का ध्यान रखते हुये पत्रकार भवन में दो दिनी शिविर लगाया गया है। मोतीलाल नेहरू वार्ड के पार्षद आलोक अवस्थी ने बताया कि उनके वार्ड सहित शहर के अन्य क्षेत्र के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड व छोटे बच्चों का आधार कार्ड शिविर में बनाया जा रहा है। आज अनेक लोगों ने शिविर का लाभ लिया है। तेज गर्मी को देखते हुये शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है।

आज शिविर संचालन के दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल,सचिव धर्मेन्द्र महापात्र,बिहारी लाल ग्वाल, अश्विन सरडे, विकास दुबे, अच्युत सामंत,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति ठाकुर,वेदवती पात्र, मितानीन रमा प्रभु,राजेश्वरी निर्मलकर,कविता पाढी़,अमित बघेल, डमरू मण्डावी, इन्द्रजीत रजक आदि मौजूद थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This