स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय करतला में निकाली गई जागरूकता रैली

Must Read

Awareness rally organized in Government College Kartala under SVEEP program

कोरबा। जिला नोडल स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में मनोज खांडे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से शासकीय महाविद्यालय करतला में आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप के अंतर्गत रैली के माध्यम से चुनाव रूपी लोकतंत्र के महापर्व में एक-एक मत का महत्व बताया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत आज महाविद्यालय के प्राचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी प्राध्यापक गण की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदान की सम्पूर्ण प्रकिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की नितांत आवश्यकता होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान में हिस्सा लेकर मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This