Getting your Trinity Audio player ready...
|
नगर का प्रतिष्ठित संस्थान अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति में महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत संस्था में पढ़ रहे विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग शक्ति के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र एवं विशेष कर बेटियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। मुख्य जानकारियों में चाइल्ड हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हेल्दी फूड एवं साइबर क्राइम से संबंधित था ।बताया गया कि चाइल्ड हेल्पलाइन कैसे बच्चों की मदद करता है। यह आयोजन 10 दिवसीय संकल्प कार्यक्रम के अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मिशन शक्ति विभाग के प्रमुख – सुधाकर बोदले , सतीश कुमार एवं सुशीला जोशी , शशि गवेल तथा सुनीता महंत, विशाल स्वर्णकार की उपस्थिति में तथा संस्था के संचालक योगेश कुमार साहू की उपस्थिति में हुआ। अंत में भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रतिज्ञा भी कराई गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु लता सोनी सुनीता देवांगन अपर्णा बोस पुष्पेंद्र राठोर तथा किरण श्रीवास सहित सभी स्टाफ का सहयोग रहा। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने महिला बाल विकास विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।