मलेरिया और डेंगू बीमारी की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

Must Read

मलेरिया और डेंगू बीमारी की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जगदलपुर- जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया और डेंगू बीमारी के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान किया जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के द्वारा जगदलपुर शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में जागरूकता अभियान किया गया, लोंगों को वेक्टर जनित बीमारी मलेरिया और डेंगू के कारक व बचाव की जानकारी देते हुए घर के आसपास सफ़ाई रखने के साथ-साथ मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की गई। पॉपलेट का वितरण और पोस्टर के द्वारा भी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जा रही है।

इसके अलावा दरभा विकासखण्ड के ग्रामों में कला जत्था के माध्यम से मलेरिया बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसम जनित बीमारियों के कारण और बचाव के सम्बंध में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बंध में बताया जा रहा है ।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This