Monday, September 1, 2025

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में ऑटोमेटेड पार्किंग की शुरुआत, अपने आप कटेगी पर्ची, फास्ट टैग से होगा भुगतान…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर ऑटोमेटेड पार्किंग की शुरुआत हो चुकी है. इस सिस्टम से अब पार्किंग एंट्री पर स्वचालित सिस्टम से पर्ची निकलेगी, जिसमें वाहन का नंबर और प्रवेश का समय स्वतः अंकित रहेगा. पर्ची लेने के साथ ही बैरियर अपने आप खुल जाएगा और वाहन पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश कर सकेगा.

एयरपोर्ट पर पार्किंग की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटेड हो गई है, जिसमें किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा. इस व्यवस्था से उन विवादों पर भी लगाम लगेगी, जो पहले पार्किंग शुल्क को लेकर अक्सर सामने आते थे. ड्रॉप या पिकअप के बाद जब वाहन चालक बाहर निकलेंगे तो एग्जिट प्वाइंट पर फास्टैग के जरिए ऑटोमेटिक भुगतान हो जाएगा.

विमानपत्तन निदेशक रायपुर ने शुक्रवार रात में इस सिस्टम की शुरूआत की. अब यात्रियों के वाहन से ड्रॉप और पिकअप समय के तयशुदा दर के अनुसार पैसा कटेगा, लेकिन पार्किंग के दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

Latest News

जगदलपुर। बस्तर जिले के लोहाण्डीगुडा वि खं के बाढ़ प्रभावित गाँवो का धाकड समाज ने दौरा कर प्रभावितो को राहत सामग्री का वितरण किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार धाकड़ समाज के संभागीय अध्यक्ष तरुण धाकड़ व लोहण्डीगुड़ा अध्यक्ष मालिकराम धाकड़ के नेतृत्व मे...

More Articles Like This