Monday, October 20, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए घोषित किया स्क्वाड, 6 महीने बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

WTC 2023-25: ऑस्ट्रेलिया ने 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान किया, जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

ऑस्ट्रेलिया की टीम को 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेलना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम खेलेगी। खास बात यह है कि पिछले 6 महीनों से बाहर रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।

इस टीम में पीठ की सर्जरी के बाद फिट हो चुके कैमरून ग्रीन के अलावा, श्रीलंका दौरे के दौरान सीरीज बीच में छोड़कर वापस लौटे युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी स्थान दिया गया है। साथ ही, ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर ब्रेंडन डॉगेट को भी टीम में रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज का दौरा भी करना है, और इसमें यही स्क्वाड हिस्सा लेगी। वेस्टइंडीज दौरा 25 जून से शुरू होगा, जिसमें पहले तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज भी होगी।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This