Saturday, August 2, 2025

AUS vs AFG: हशमतुल्लाह शाहिदी ने सेमीफाइनल में पहुंचने की जताई उम्मीद, ड्रॉ पर किया इज़हार दर्द

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया। 4 अंकों के साथ कंगारू टीम तो सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन अफगानिस्‍तान की राह अब थोड़ी कठिन हो गई है।
हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्‍तानी वाली टीम को अब साउथ अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच होने वाले मैच पर निर्भर रहना होगा। इस मुकाबले में अगर इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से मात देती है तो साउथ अफ्रीका और अफगान टीम के 3-3 अंक होंगे। अगर अफगानिस्‍तान का रन रेट साउथ अफ्रीका से बेहतर रहा तो यह टीम सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर जाएगी।

अभी भी है उम्‍मीद

अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मुकाबला ड्रॉ होने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी सेमीफाइनल में पहुंचने के उम्‍मीद जताई है। इतना ही नहीं यह मुकबला ड्रॉ पर रहा, ऐसे में उन्‍होंने दुख भी जताया है। उन्‍होंने सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई की तारीफ की। साथ ही अपनी बल्‍लेबाजी पर भी बात की।

मैच के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैच बिना नतीजे के चला गया। अच्छा खेल था। मुझे लगता है कि हमें 300 से ज्‍यादा स्कोर बनाना चाहिए था लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। 270 अच्छा स्कोर था, लेकिन गेंद से हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्हें शॉट मारने के कई विकल्प दिए। हम इससे सीखेंगे। अटल ने आज वास्तव में अच्छा खेला, पहले दो गेम उन्होंने उस तरह से नहीं खेले जैसा हम उम्मीद करते थे लेकिन उनकी वापसी अच्छी थी। उनके लिए पहला आईसीसी इवेंट, उन्होंने दबाव में अच्छा खेला।”
Latest News

19 साल की दिव्या देशमुख बनीं FIDE महिला वर्ल्ड कप विजेता, भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बनीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025 – भारत की उभरती हुई शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया है।...

More Articles Like This