केनरा बैंक के एटीएम में चोरी की कोशिश, तोड़फोड़ कर CCTV कैमरा उखाड़ ले गए चोर

Must Read

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बीती रात अज्ञात चोरों ने केनरा बैंक के एटीएम (Canara Bank ATM) को निशाना बनाने की कोशिश की. एटीएम का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और एटीएम को उखाड़ने और तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद वे इसे तोड़ने में सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद चोर सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरा उखाड़कर अपने साथ ले गए. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब दो बजे की है, जब सब्जी बाजार मार्ग पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम पर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की. रात में बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम का शटर बंद किया गया था, जिसे तोड़कर चोर अंदर घुसे. हालांकि, चोरों की कोशिश के बावजूद एटीएम उखाड़ने और तोड़ने में उन्हें सफलता नहीं मिली. पुलिस ने मौके से कई निशान बरामद किए हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि चोरों ने एटीएम को काफी देर तक तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए.

Latest News

‘महिला किसी भी धर्म की हो, सब पर लागू होता है कानून’, घरेलू हिंसा अधिनियम पर SC का ऐतिहासिक फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने घरेलू हिंसा अधिनियम पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा कि घरेलू हिंसा...

More Articles Like This