Monday, February 10, 2025

कोरबा-चांपा मार्ग पर मड़वा रानी मंदिर हटाने का प्रयास, ग्रामीणों का विरोध उग्र; नेता प्रतिपक्ष और सांसद ने भी किया समर्थन

Must Read

कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग पर वर्षों पुराने मां मड़वा रानी मंदिर को हटाने के प्रशासनिक प्रयास का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिना पूर्व नोटिस दिए मंदिर तोड़ने के प्रयास को अनुचित ठहराया। गुरुवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों की उपस्थिति ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण मंदिर के समक्ष एकत्र होकर विरोध में बैठ गए।

मंदिर हटाने के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा का उग्र प्रदर्शन
ग्रामीणों के समर्थन में स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने विरोध को और उग्र रूप दिया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी कि यदि मंदिर को हाथ लगाया गया तो वह अपने प्राण दे देगा। मंदिर के सामने ही टेंट लगाकर ग्रामीणों ने साफ कहा कि बिना वैकल्पिक स्थान पर मंदिर स्थापित किए, किसी भी तरह का तोड़फोड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष और सांसद भी ग्रामीणों के पक्ष में
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी मंदिर हटाने के प्रयास की निंदा की। उन्होंने प्रशासन से ग्रामीणों और विशेष रूप से आदिवासी समुदाय की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। डॉ. महंत ने कहा कि सरकार का यह कदम आदिवासियों की आस्था पर चोट है और ऐसी विकास योजनाएं जिनमें लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज किया जाता है, सरकार के लिए विनाशकारी साबित होंगी।

ग्रामीणों की मांग – वैकल्पिक स्थान पर मंदिर स्थापित हो
ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर को हटाने से पहले प्रशासन को वैकल्पिक स्थान पर मंदिर का निर्माण कर वहां मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए थी। तब वे किसी भी तोड़फोड़ का विरोध नहीं करते। मंदिर पहाड़ पर भी स्थित है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। जो लोग पहाड़ पर चढ़ने में असमर्थ हैं, वे मार्ग पर बने इस मंदिर में शीश झुका लेते हैं।

Latest News

कोरबा: महापौर प्रत्याशी मालती किन्नर का धुआंधार जनसंपर्क, आमजन का मिल रहा भारी समर्थन

कोरबा, 08 फरवरी 2025: नगर निगम चुनाव को लेकर कोरबा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच...

More Articles Like This