Friday, February 7, 2025

पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, आरोपी को मुंगेली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

Must Read

मुंगेली में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को जिंदा जलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी समीर खान और सोहेब खान अब सलाखों के पीछे हैं।

क्या है मामला?

प्रार्थी योगेंद्र साहू (21 वर्ष), निवासी दाऊपारा, मुंगेली, 13 नवंबर की रात लगभग 10:15 बजे सब्जी बाजार के पीछे खड़ा था। तभी समीर खान और सोहेब खान मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पुरानी रंजिश के चलते उसे जान से मारने की धमकी दी। समीर खान ने पेट्रोल की बोतल से योगेंद्र पर पेट्रोल डाल दिया और माचिस जलाने का प्रयास किया।

हालांकि, आसपास भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिससे डरकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस की तेज़ कार्रवाई

योगेंद्र की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 463/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश और अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.आर. धृतलहरे के मार्गदर्शन में तुरंत जांच शुरू की गई।

पुलिस ने 14 नवंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते अपराध करना स्वीकार किया। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Latest News

Lay’s Chips: अमेरिकी राज्यों से वापस लिए गए लेज चिप्स, इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

Lay’s Chips: अमेरिका में दो राज्यों ने लेज क्लासिक पोटैटो चिप्स वापस ले लिए हैं। ओरेगन और वाशिंगटन राज्यों...

More Articles Like This