Getting your Trinity Audio player ready...
|
Attack on Traffic Policeman रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर आधी रात को हिट एंड रन की बड़ी घटना सामने आई है। ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने बैरिकेड तोड़ते हुए ट्रैफिक आरक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कुछ दूरी तक आरक्षक को घसीटते हुए ले गई और फिर सड़क पर पलट गई।
Administrative Action: नगर पंचायत की योजना के तहत मदरसा और गौ औषधालय हटाए गए
इस हादसे में ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी टांग टूट गई है और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार सवारों को हिरासत में ले लिया।
आरोपी चालक की पहचान सिद्धांत दान और उसके साथी आदित्य चौधरी के रूप में हुई है। दोनों नशे की हालत में थे और चेकिंग से बचने के लिए बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत “स्वच्छ संकल्प अभियान” के तहत विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन
घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।