Wednesday, November 12, 2025

कोरबा में नायब तहसीलदार पर हमला: नशे में धुत बदमाशों ने की मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से प्रशासनिक अमले पर हमले का गंभीर मामला सामने आया है। कुसमुंडा थाना क्षेत्र के श्रमिक बस्ती इलाके में बीती रात नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा और अभिजीत राज पर नशे में धुत बदमाशों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अधिकारी जब किसी राजस्व कार्य से क्षेत्र में पहुंचे थे, तभी कुछ युवकों ने शराब के नशे में विवाद शुरू कर दिया, जो बाद में मारपीट में बदल गया।

सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देर रात तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी युवक शराब के नशे में थे और बिना किसी कारण सरकारी अधिकारियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आए।

इस घटना से प्रशासनिक कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। अधिकारी वर्ग ने इसे शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ती असुरक्षा की स्थिति बताया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, लूट और सरकारी कर्मचारी पर हमला जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, श्रमिक बस्ती क्षेत्र में देर रात शराबखोरी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं। क्षेत्रवासियों ने पहले भी कई बार इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई सीमित रही। अब सरकारी अधिकारी पर हमले के बाद पुलिस की जवाबदेही पर सवाल उठने लगे हैं।

अधिकारियों ने कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। वहीं, पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका

हिसार। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में...

More Articles Like This