Sunday, October 19, 2025

Attack from Boat : अमेरिका फिर दहला! रेस्टोरेंट पर नाव से फायरिंग, 3 लोगों की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नॉर्थ कैरोलिना (अमेरिका)। अमेरिका में एक बार फिर सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) की घटना से सनसनी फैल गई है। उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) में एक रेस्टोरेंट पर नाव से आए एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

PSC Recruitment : पीएससी भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा: बिना मूल जाति प्रमाण पत्र के हुआ चयन, हाईकोर्ट ने CGPSC को भेजा नोटिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात (स्थानीय समयानुसार) लगभग 9:30 बजे साउथपोर्ट यॉट बेसिन क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय पब और रेस्टोरेंट ‘अमेरिकन फिश कंपनी’ में हुई।

नाव से की गई फायरिंग

अधिकारियों ने बताया कि एक नाव रेस्टोरेंट के पास आकर रुकी, और उस पर मौजूद शूटर ने रेस्टोरेंट में मौजूद भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोली चलाने के बाद नाव तेजी से वहां से निकल गई।

पुलिस के मुताबिक, इस हमले में कम से कम सात लोगों को गोली लगी थी, जिनमें से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति के बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी

सिटी मनेजर नोआ साल्डो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। ब्रंसविक काउंटी शेरिफ कार्यालय साउथपोर्ट पुलिस विभाग के साथ मिलकर हमलावर की तलाश में जुटा हुआ है।

पुलिस ने फिलहाल क्षेत्र के निवासियों से इलाके से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 911 पर देने की अपील की है। इस घटना से अमेरिका में एक बार फिर गन वायलेंस (Gun Violence) पर बहस छिड़ गई है।

Latest News

Dhanteras 2025 : उत्सव के बीच खरीदी का तांता, सोना-चांदी और कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Dhanteras 2025 :  धनतेरस पर देशभर में खरीदी का नया रिकॉर्ड बना। इस साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपये...

More Articles Like This