ATM एक्सचेंज गिरोह का पर्दाफाश.. लोगों की मदद के बहाने करते थे ठगी

Must Read

ATM exchange gang exposed.. They used to cheat people in the name of helping them

बालोद। एटीएम एक्सचेंज गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। असाडू राम दुग्गा द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि 08.08.2024 को लगभग 01ः00 से 01ः30 बजे के बीच इनकी बेटी सविता मरकाम खाता नम्बर 42730024609 के ए.टी.एम. कार्ड से पैसा निकालने यूको बैंक का ए.टी.एम लेकर गया था, ए.टी.एम. से 6000 रू निकालने के समय बिजली चले जाने से ए.टी.एम बंद हो गया और कार्ड फंस गया, तभी दो अनजान व्यक्ति द्वारा मदद करने के नाम से ए.टी.एम. कार्ड को बदलकर किसी अंजान महिला मालती सुरेष यादव एटीएम कार्ड नम्बर 4591560339662074 को देकर एटीएम से करहीभदर ग्रामीण बैंक से आहरण किया गया है दिनांक 08.08.2024 को 6,000 रू, 7000 रू, 10,000 रू एवं 3,000 रू कुल 26,000 रू निकाल लिये है आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध का घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 418/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

प्रार्थी दीपक कुमार करपाल पिता अमरसिंह करपाल उम्र 34 वर्ष साकिन सुवरबोड़ थाना व जिला बालोद द्वारा लिखित आवेदन पेष किया कि दिनांक 12.05.2024 को मेरी बुआ नीर बाई भुआर्य का स्वास्थ खराब होने से उपचार हेतु पैसो की आवश्यकता होने पर बुआ ने एटीएम से पैसा निकालने बोला तब मै करीबन 06ः00 बजे बस स्टैण्ड के सामने पुरूषोत्तम पेट्रोल पंप स्थित पंजाब नेषनल बैंक एटीएम से पैसा निकालने गया था, एटीएम में थोड़ा सर्वर प्राब्लम होने के कारण एटीएम से पैसा नही निकल रहा था उसी समय दो व्यक्ति एटीएम में प्रवेश किया उसमें से एक व्यक्ति ने मै पैसा निकाल देता हूं। करके मेरे एटीएम को मशीन से निकाल लिया, फिर पैसा निकालने लिए एटीएम को पुनः मशीन में डाला और सर्वर बोलकर निकल गया, मै पैसा निकालने का प्रयास किया किन्तु पैसा नही निकला, मै अपने बुआ को एटीएम वापस किया और घर सुवरबोड़ चला गया, दूसरे दिन दिनांक 13.05.2024 को मेरी बुआ नीर बाई मुझे फोनकर बतायी कि मेरे खाते से 10,000, 10,000, 10,000, 2000 रू चार किस्तो में कुल 32000 रू का आहरण किया गया है। तब मै बुआ के घर सिंचाई कालोनी बालोद आ गया, और एटीएम को देखा जिसका नम्बर 6522940786434434 था, उक्त दोनो अज्ञात आरोपियों द्वारा एटीएम बदलकर 32000 रू का धोखाधड़ी कर आहरण करने की लिखित षिकायत पर प्रथम दृष्टया अपराध का घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 419/24 धारा 420, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

प्रथम सूचना दर्ज करने उपरांत पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देषन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अषोक जोषी एवं एसडीओपी देवांष सिंह राठौर के नेतृत्व पर्यवेक्षण में थाना बालोद प्रभारी रविषंकर पाण्डेय के द्वारा तत्काल दो विशेष टीम बनाकर गुण्डरदेही धमतरी रोड की ओर स.उ.नि दुलारूराम भांडेकर की टीम व स.उ.नि देवनाथ ठाकुर की टीम को धमतरी की ओर रवाना किया गया। रवाना हुई टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज देखते आगे बढ़ रहे थे जो संदेही आरोपियों की धमतरी की ओर जाना पता चलने पर धमतरी तक पुलिस थाना प्रभारियों को मिली फूटेज को भेजा गया व धमतरी की ओर रवाना इस दौरान 12.08.24 मुखबिर को मुखबिर से सूचना मिला की पुरूर बस स्टैण्ड के पास तीन लोग एटीएम के आसपास देख रहे दो तीन एटीएम के पास जा जाकर रेकी कर रहे है साथ में थैला रखे है कि सूचना पर तत्काल दोनो टीम थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में जाकर घेराबंदी कर पकड़ी गई। पकड़े गये आरोपियों से पुछताछ करने पर बताये कि तीनो एक दो वर्ष आपस में संपर्क होने से तीनो एटीएम बदली कर ठगी करने का प्लान बनाये थे, और छत्तीसगढ़ मोटर सायकल क्रमांक यूपी 80 डी.क्यू 1235 से आकर तीनोे मिलकर एटीएम बदली कर लोगो के पैसा निकालने का काम करते है। और आगे जाकर पैसा निकाल लेते है। तीनो मिलकर बालोद, कवर्धा, राजनांदगांव, सरगुजा, कोरबा, दुर्ग, बेमेतरा, जिलों में भी जाकर 03-04 बार एटीएम एक्सचेंज कर फ्राड कर चुके है। कई लोगो को अपना एटीएम एक्सचेंज फ्राड कर षिकार कर चुके है। आरोपियों को दिनांक 12.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

आरोपियों का नाम

01 जसप्रीत सिंह गुजराल पिता धरमपाल सिंह गुजराल जाति सिक्ख उम्र 42 वर्ष साकिन फ्लैट ई 501 अपर्णा अपार्टमेंट मौजा सुनारी थाना सिकन्दरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश

02 शंकर सिंह चौहान पिता बिरेन्द्र सिंह चौहान जाति ठाकुर उम्र 37 वर्ष साकिन धौलपुर थाना केातवाली धौलपुर राजस्थान

03 राजा वर्मा पिता दिनेश चंद वर्मा जाति लोधी उम्र 39 साकिन हाउस नं. 1113 द्वारका नगर वार्ड जबलपुर थाना व जिला जबलपुर म.प्र.

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This