अररिया। बिहार के अररिया में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम को भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की में नीचे गिरने के बाद एएसआई राजीव कुमार मल की संदिग्ध मौत हो गई।
1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस को अपराधी अनमोल यादव के एक शादी समारोह में भाग लेने की सूचना मिली थी। पुलिस वहां गई और उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के साथ विवाद किया और वे अनमोल यादव को छुड़ाने में कामयाब रहे।
विवाद के दौरान एएसआई राजीव कुमार गिर गए और उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी।