अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 500 विकेट लेने भारत के दूसरे गेंदबाज बने

Must Read

Ashwin created history in Test cricket, became the second Indian bowler to take 500 wickets.

राजकोट। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। राजकोट में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने 500 विकेट पूरे कर लिए।

अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। वह कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज भी हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। अश्विन यह मुकाम पाने वाले सिर्फ तीसरे ऑफ स्पिनर हैं।

परिवार में मेडिकल इमरजेंसी, घर लौटे अश्विन

राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 500 विकेट पूरा करने के ठीक बाद रविचंद्रन अश्विन घर में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आनन फानन में टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। इसके कारण वह राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में अब नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी से जुड़ी यह जानकारी साझा की। अश्विन के परिवार में क्या समस्या हुई, ये साफ नहीं हो पाया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This