Getting your Trinity Audio player ready...
|
कलेक्टर के निर्देशानुसार दर्री नायब तहसीलदार जानकी काठले ने अवैध रेत भंडारण पर की कार्रवाई
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया गया है इसी क्रम में कटघोरा एसडीएम रोहित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तहसील दर्री के नायब तहसीलदार जानकी काठले ने कार्रवाई करते हुए ग्राम झोरा में 20 ट्रैक्टर रेत के अवैध भंडारण के साथ-साथ रेत से भरे एक ट्रैक्टर को अवैध परिवहन के मामले में कार्यवाई किया गया है।
अवैध परिवहन पर राजस्व विभाग दर्री एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
नायब तहसीलदार जानकी काठले ने बताया गौण खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्राप्त है बिना अनुमति कार्य पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।