कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने को लेकर आया अरविंद नेताम का बड़ा बयान

Must Read

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने को लेकर आया अरविंद नेताम का बड़ा बयान

रायपुर। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के कयास के बीच आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने कहा कि कांग्रेस में हूं या नहीं, यह मेरे लिए दुविधा है. आज पार्टी में प्रदेश के नेता की इच्छा हुई तो रहेगा, नहीं तो नहीं रहेगा. अरविंद नेताम में मीडिया से चर्चा में कहा कि राजनीति का नियम हैं कि दो पार्टी में रहकर चुनाव प्रचार नहीं कर सकते. मैं प्रक्रिया का इंतजार कर रहा है. चुनाव लड़ना है तो कांग्रेस पार्टी छोड़ना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने नोटिस दिया था, मैंने जवाब दे दिया.

फैसला पार्टी को करना चाहिए. कांग्रेस से निकाल दें या फिर रख लें. इसके साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मियों से गुजारिश कर डाली कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पूछ के बता दे कि मैं पार्टी में हूं या नहीं. आदिवासी दिवस पर अरविंद नेताम ने कहा कि हम इस दिवस में समीक्षा करेंगे. समाज के तरफ से समीक्षा होगी. अधिकांश देशों में आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है. हम मजबूर होकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This