Saturday, December 6, 2025

सेना ही है भाई-भतीजावाद से मुक्त संस्थान : CDS जनरल अनिल चौहान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि भारतीय सेना ही एकमात्र ऐसा संस्थान है, जहां भाई-भतीजावाद, पक्षपात या सिफारिश जैसी कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां हर किसी को उसकी मेहनत और काबिलियत के आधार पर अवसर मिलता है।

जनरल चौहान ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे सेना में शामिल होने का सपना देखें। उन्होंने कहा, “सेना में आने का सपना न सिर्फ देश की सेवा का अवसर देता है, बल्कि दुनिया को नजदीक से देखने का सबसे अच्छा मौका भी प्रदान करता है।”

उन्होंने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि भारत ने पाकिस्तान पर पहला हमला 7 मई की रात 1 बजे किया था, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

Latest News

आज का राशिफल: सफलता और खुशियों से भरा दिन, निवेश और परिवार में लाभ के संकेत

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए सफलता और लाभ लेकर आएगा। कामकाज में मनचाहा परिणाम मिलेगा। परिवार में...

More Articles Like This