Saturday, February 8, 2025

ट्रंप की जीत के बाद भी शेयर मार्केट में हाहाकार क्या ये पांच कारण हैं जिम्मेदार

Must Read

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स दोबारा 80 हजार के स्तर के पार पहुंच गया था। लेकिन गुरुवार को भारतीय बाजार ने एक दिन पहले की पूरी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1-1 फीसदी की गिरावट आई है। आइए इसकी वजह जानते हैं।

  1. डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट आई है।
  2. अमेरिका में आज ब्याज दरों पर भी फैसला आएगा।
  3. क्रूड ऑयल में उछाल से भी अस्थिरता बढ़ी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार काफी उत्साहित था। दोनों प्रमुख सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी में 1-1 फीसदी से अधिक का उछाल भी दिखा। सेसेंक्स तो दोबारा 80 हजार अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया था।

लेकिन, गुरुवार को भारतीय बाजार ने एक दिन पहले की पूरी बढ़त गंवा दी। बुधवार को अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में 1-1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। आइए जानते हैं कि भारतीय स्टॉक मार्केट में इस भारी गिरावट की वजह क्या है।

Latest News

बैंक-कोर्ट से लेकर IOCL तक, फरवरी में कहां-कहां निकलीं सरकारी नौकरियां?

Government Jobs Vacancies In February: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और जनवरी का महीना खत्म हो चुका...

More Articles Like This