Sunday, August 3, 2025

आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 19 फरवरी, 2025 को आखिरी तारीख है। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडैट्स को सलाह दी जाती है कि, वे ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.Itbpolice.nic.in पर रात 11 बजकर 55 मिनट तक अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में से 21 पोस्ट जनरल कैटेगिरी के लिए है, जबकि एसटी वर्ग के लिए 13 और ईडब्ल्यूएस वर्ग केलिए 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 21 जनवरी, 2025 से शुरू हुआ था, जो कि अब आज समाप्त हो रहा है। नीचे कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं। यहां, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लेकर रख लें।

आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट 

आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा निर्धारित करने की महत्वपूर्ण तिथि अंतिम तिथि यानी 19 फरवरी, 2025 (19/02/2025) होगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदकों को टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या फिर इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इस संबंध में ज्यादा डिटेल्स प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Latest News

प्लेसमेंट कैम्प में 38 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन, निजी कंपनियों ने 230 पदों के लिए लिया साक्षात्कार

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गौरेला के सहयोग से 30 जुलाई को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में कुल 38...

More Articles Like This