जियो सांइटिस्ट के 85 पदों पर भर्ती के लिए 24 सितंबर तक आवेदन करें

Must Read

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जियो सांइटिस्ट के 85 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके तहत जियोलॉजिस्ट, केमिस्ट, जियोफिजिस्ट आदि पदों पर भर्तियां होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024 है.

 जियोलॉजिकल साइंस/ एप्लाइड जियोलॉजी/ जियो-एक्सप्लोरेशन/ मिनरल एक्सप्लोरेशन/ इंजीनियरिंग जियोलॉजी/ मरीन जियोलॉजी में स्नातकोत्तर की डिग्री हो.

 फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स/ जियोफिजिक्स/ एक्सप्लोरेशन जियोफिजिक्स/ मरीन जियोफिजिक्स/ एप्लाइड जियोफिजिक्स में स्नातकोत्तर हो.

 केमिस्ट्री/एप्लाइड केमिस्ट्री/एनालिटिकल केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर हो. जियोलॉजी/एप्लाइड जियोलॉजी / मरीन जियोलॉजी/ हाइड्रोजियोलॉजी में स्नातकोत्तर हो.

 केमिस्ट्री/ एप्लाइड केमिस्ट्री/ एनालिटिकल केमिस्ट्री/ फिजिकल केमिस्ट्री/ इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री/ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री/ हाइड्रो केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर हो.

 न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष से कम हो। उम्र की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर होगी.

● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी.● प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

● 200 रुपये। एसटी/एससी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए निशुल्क। भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा.

 

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This