मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित, मेरिट सूची में आए छात्र 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Must Read

Applications invited for scholarship under Chief Minister Knowledge Promotion Scheme

कोरबा। मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में आए उत्तीर्ण छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन पोर्टल में पंजीयन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। 26 मार्च से 31 मार्च शाम 05 बजे तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। 01 अप्रैल से 05 अप्रैल तक दावा-आपत्ति आमंत्रित एवं 12 अप्रैल 2024 दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत अंतिम सूची प्रकाशन की संभावित तिथि है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र विद्यार्थी schoolscholarship.cg.nic.in पर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन/पंजीयन कर सकते हैं। उक्त वेबसाइट पर मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का प्रावधान उपलब्ध कराया गया है, जहां से मेरिट के विद्यार्थियों की सूची भी देखी जा सकती है। विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर का उपयोग कर स्वयं पंजीयन कर सकते हैं। साथ ही आवश्यक प्रमाण पत्र (स्थायी जाति/मूल निवासी) के एआरएन नंबर का उपयोग कर दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन संस्थान में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। इस हेतु पोर्टल पर उपलब्ध बोनाफाइड प्रमाण पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर संबंधित संस्था से प्रमाणित कर महाविद्यालयीन संस्था की फीस की रसीद के साथ पोर्टल पर अपलोड करना होगा। साथ ही बैंक खातों की जानकारी भी प्रविष्ट करनी होगी।

पूर्ण रूप से भरे आवेदन जिलों को सत्यापन हेतु भेजे जाएंगे। 11वीं में अध्ययनरत् व 12वीं उत्तीर्ण शालाओं के जिलों के लॉगइन से विद्यार्थियों का सत्यापन कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डीपीआई को भेजा जाएगा। अंतरिम मेरिट सूची प्रकाशन उपरांत नियत समय सीमा में संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष दावा-आपत्ति की जा सकेगी, जिसका निराकरण एक सप्ताह में किया जाएगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This