Saturday, April 26, 2025

Apple यूज़र्स के लिए हाई रिस्क अलर्ट, CERT-In की चेतावनी

Must Read

दिल्ली। अगर आप iPhone, iPad, MacBook, Apple TV या Apple Vision Pro जैसे Apple डिवाइसेज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए सावधान रहने काA समय है। भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Apple यूज़र्स के लिए हाई रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है।

CERT-In की हालिया रिपोर्ट (CIVN-2025-0071) में बताया गया है कि Apple के कई सॉफ़्टवेयर वर्ज़नों में गंभीर सुरक्षा कमजोरियाँ पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस का नियंत्रण हासिल कर सकते हैं या आपका संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं।

क्या है खतरा?

CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, इन सुरक्षा खामियों के जरिए साइबर अटैकर्स:

  • आपकी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी चुरा सकते हैं

  • डिवाइस का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं

  • सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर सकते हैं

  • स्पूफिंग, डेटा हैकिंग, DoS अटैक जैसे खतरनाक साइबर हमले कर सकते हैं

किन यूज़र्स पर है सबसे ज़्यादा खतरा?

  • जो लोग पुराने वर्ज़न के iOS, macOS, tvOS, Safari या Xcode का उपयोग कर रहे हैं

  • iPhone, iPad, MacBook, Apple TV, Apple Vision Pro यूज़र्स

  • व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट डिवाइस, दोनों ही इस खतरे की चपेट में हैं

इन वर्ज़नों पर सबसे ज्यादा खतरा:

Apple प्लेटफ़ॉर्म प्रभावित वर्ज़न
iOS / iPadOS 18.4 से पहले
macOS Sequoia 15.4 से पहले
macOS Sonoma 14.7.5 से पहले
macOS Ventura 13.7.5 से पहले
tvOS 18.4 से पहले
visionOS 2.4 से पहले
Safari 18.4 से पहले
Xcode 16.3 से पहले
Latest News

कोरबा: फुलसरी गांव में जंगली सुअर के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

कोरबा। जिले के ग्राम फुलसरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।...

More Articles Like This