Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी से निकाले गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने खून से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को खत लिखा है। उन्होंने सरकार से समायोजन की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि, वे लंबे समय से शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने यह कदम उठाया।
दरअसल, रायपुर के तूता धरना स्थल पर 2,897 बर्खास्त B.Ed. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। जो अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांग मनवाने में लगे हुए हैं।