Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती, 29 जुलाई 2025 शासकीय अस्पताल सक्ती में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अनुराग निर्मलकर उर्फ मोंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना सक्ती पुलिस द्वारा की गई।
थाना प्रभारी लखन लाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अनुराग निर्मलकर, निवासी वार्ड क्रमांक 05, पुरेन्हा तालाब के पास, सक्ती, दिनांक 21 जुलाई 2025 को शराब के नशे में शासकीय अस्पताल के खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में चल रही विभागीय बैठक में जबरन घुस गया था। बैठक में उपस्थित बीएमओ सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी ने गालियां दीं, अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी कि यदि उसे नौकरी नहीं दी गई तो वह सभी को जान से मार देगा।
मामले में प्रार्थिया श्रीमती अर्चना तिवारी की शिकायत पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 248/2025 के तहत धारा 221, 132, 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे आज दिनांक 29 जुलाई को उसके निवास स्थान से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक उमेश साहू, आरक्षक प्रमोद खाखा, बृजमोहन नेताम और जोगेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।