Sunday, October 19, 2025

अनुनय कान्वेंट का जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ति जिले मैं आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रतियोगिता में अनुनय कान्वेंट स्कूल, सक्ती के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार अर्जित किए और ज़ोन स्तर के लिए चयनित हुए। यह प्रतियोगिता राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी द्विवेदी के आदेश अनुसार व्याख्याता सी एल राठौर के प्रभार में एवं अन्य अनुभवी शिक्षकगणों के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना और विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में विज्ञान की भूमिका को प्रोत्साहित करना था। इसमें जिलेभर के विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने अपने मॉडलों, क्विज़ और विज्ञान नाटिका के माध्यम से अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया एवं निर्णायक मंडल में क्षेत्र के विशेषज्ञ शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा का निष्पक्ष मूल्यांकन किया।
अनुनय कान्वेंट स्कूल से “मॉडल प्रतियोगिता” में कक्षा 11वीं के हर्षवर्धन सिंह जगत ने “वेस्ट मैनेजमेंट” विषय पर मॉडल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सौरभ भारद्वाज ने “वेस्ट वाटर कंज़र्वेशन एंड मैनेजमेंट” विषय पर उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों विद्यार्थी अपनी शानदार प्रस्तुति के आधार पर ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता” में कक्षा 11वीं की यामिनी गबेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया और वह भी ज़ोन स्तर के लिए चयनित हुई हैं।”विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता” में अनुनय कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने “प्लास्टिक प्रदूषण को कम करना” विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाटिका में शिवांश बनर्जी, योगेश देवांगन, यश कंवर, ऋधिमा चंद्रा, लक्षिता यादव, मिनी देवांगन, अब्दुल वाजिद और खुशी निर्मलकर ने अपने अभिनय से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। इस प्रस्तुति का निर्देशन शिक्षिका अपर्णा बोस के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के निदेशक योगेश कुमार साहू ने कहा कि विकासखंड स्तर पर दिखाया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन आज जिले स्तर पर भी जारी रहा — यह दर्शाता है कि हमारे विद्यार्थी निरंतर मेहनत, मार्गदर्शन और रचनात्मक सोच से नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं।” विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों निखिल साहू, मयंक साहू, अविनाश देवांगन, अजय कुमार, उमा पटेल, सीमा पटेल और कुमकुम सोनी के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों की बारीक तैयारी की। निदेशक योगेश कुमार साहू, प्राचार्य किरण श्रीवास, श्रुति गबेल, बिंदा देवांगन, ममता देवांगन, शैलेंद्र डेंसिल, पुष्पेंद्र राठोर और समस्त विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।

Latest News

Accused Absconding: थाने के अंदर से भागा कैदी, उरला पुलिस की लापरवाही उजागर

Accused Absconding रायपुर | 18 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है,...

More Articles Like This