Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय खेल दिवस पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता में अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय के छात्रों ने रस्साकसी बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया। विजयी टीम में अमित कुर्रे, गजेंद्र बघेल, शुभम राठौर, युवराज सिंह, दीपक, समीर कसेर और यशीश सिदार शामिल रहे।
बालिका वर्ग में भाग लेने वाली खिलाड़ियों में प्रिंसी खलखो, रीना सिदार और लिशा साहू का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा प्रिंसी खलखो ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के प्रमुख योगेश कुमार साहू सहित किरण श्रीवास, पुष्पेंद्र राठौर, शैलेंद्र डांसल, मधुलता सोनी, ममता देवांगन, राखी साहू और श्रुति वर्मा ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और बच्चों को खेलों में निरंतर रुचि बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।