Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरगांव में एक शादी समारोह के दौरान असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया। आरोपियों ने पहले घर की बिजली लाइन काटकर मीटर तोड़ा और फिर घर में घुसकर शादी में आए मेहमानों से मारपीट की। हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक और कारों में जमकर तोड़फोड़ की और एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत समारोह में मौजूद महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हुई, जिससे आक्रोशित होकर कुछ युवकों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद मामला हिंसक रूप ले लिया। सूचना पर धरसींवा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को हमलावरों से बचाकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल 17 आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।