Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। बेहद कम उम्र में हृदय संबंधी बीमारियों से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन जहां पुलिस विभाग में पदस्थ जवान सुरेंद्र लहरें की हृदयाघात से अकस्मात मौत हो गई थी, वहीं आज फिर एक पुलिस जवान की असमय मौत ने पुलिस महकमे को झकझोर दिया।
जानकारी के अनुसार, एसपी रीडर शाखा में पदस्थ पुलिस जवान कृष्णा खड़िया आज सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत लेकर स्वयं अस्पताल पहुंचे। जहां जांच और इलाज के दौरान उनकी अकस्मात मौत हो गई।
लगातार कम उम्र में हो रही हृदयाघात से मौतों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। वहीं, जवान कृष्णा खड़िया के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। विभागीय अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।