स्वामी विवेकानंद विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Must Read

स्वामी विवेकानंद विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

नागपुर- महाराष्ट्र के नागपुर में 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद विद्यालय यहां पर वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उस कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष ओंकार अंजीर उपस्थित थे। कार्यक्रम के उद्घाटन कमल राम पल्लीवार सर ने किया।

 

प्रमुख अतिथि बालासाहेबपाटिल, जनाब इरफान खान सर, ममता ताई कराडे, संजय खंडारे पुलिस उपनिरीक्षक बुटीबोरी, शाला के मुख्य अध्यापक डडमल सर, पूनम रजक मैडम, राहुल गायकवाड सर सभी शिक्षक स्तर कर्मचारी विशेष रूप से इस वार्षिक स्नेह सम्मेलन को सफल करने के लिए उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन सुरभि ठाकुर भविष्य मेते प्रज्वल सोनटके निकिता पचारे सम्यक धापरडे ने किया। सेंडिल सुष्मिता श्रीवास्तव और हेड बॉय प्रिंस शर्मा बने थे।

कक्षा नर्सरी से दसवीं तक सभी छात्रों ने प्रेरणा स्रोत इस थीम पर डांस एकांकी नाटक बिठा थे और बहुत ही सुंदर सभी छात्रों ने परफॉर्मेंस दिए सभी आए हुए पालक गण ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए स्नेह सम्मेलन का आनंद उठाया इस स्नेह सम्मेलन से सभी छात्रों ने शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, उससे व्यक्ति का विकास होता है और वह सफल नागरिक भविष्य में अच्छा कार्य करने वाला इंसान बनता है यह इस बार शिक्षा सम्मेलन से सभी को संदेश दिया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वरिष्ट शिक्षिका मोनाली ढोके मैडम ने किया राष्ट्र गीत के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This