Sunday, October 19, 2025

15 अगस्त से सालाना FASTag पास की शुरुआत, टोल पर केवल 15 रुपए में होगी यात्रा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

देशभर में 15 अगस्त से नए एनुअल FASTag पास की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस पास की मदद से वाहन मालिकों को हर बार टोल पर बड़ी रकम देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस पास के जरिए एक साल में सिर्फ 15 रुपए में टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा।

एनुअल FASTag पास की कीमत 3,000 रुपए रखी गई है, जिसमें 200 ट्रिप शामिल होंगी। एक ट्रिप का मतलब टोल प्लाजा को एक बार पार करना है, यानी प्रति टोल खर्च केवल 15 रुपए ही पड़ेगा।

यह सालाना टोल पास खास तौर से कार, जीप और वैन जैसे नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल के लिए तैयार किया गया है। मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, इस पास का उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा पर लंबी कतारों और समय की बचत करना है।

सालाना FASTag पास से टोल भुगतान सरल, तेज और विवाद-मुक्त होगा। इससे टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम कम होगा, भीड़भाड़ घटेगी और लाखों प्राइवेट वाहन मालिकों को एक सहज और आसान यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Latest News

Best Apps to Buy Gold: 1 रुपये से गोल्ड खरीदें और बनाएं धनतेरस को खास, ये रहे आसान तरीके

Best Apps to Buy Gold नई दिल्ली – धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना न केवल परंपरा है, बल्कि...

More Articles Like This