Getting your Trinity Audio player ready...
|
Andikachar School Teacher Problem कोरबा | 10 अक्टूबर 2025| पाली विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंडीकछार में पढ़ने वाले कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 59 छात्र इस शैक्षणिक सत्र में अब तक अंग्रेजी और संस्कृत जैसे अहम विषयों की पढ़ाई से वंचित हैं। अक्टूबर माह भी आधा गुजर चुका है, लेकिन इन विषयों के नियुक्त शिक्षक आज तक स्कूल नहीं पहुंचे।
रायपुर: शिक्षा विभाग ने जारी की तीसरी ट्रांसफर लिस्ट, 160 शिक्षक व प्रधानाध्यापक शामिल
बिना शिक्षक, अधूरी पढ़ाई
स्कूल में अंग्रेजी और संस्कृत विषयों के लिए कोई स्थायी या अतिथि शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मिडिल स्कूल स्तर पर ये दोनों विषय न केवल परीक्षा का हिस्सा हैं, बल्कि आगे की शिक्षा की नींव भी इन्हीं से बनती है।
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा मामले में जांच तेज, राज कुंद्रा ने बयान में नोटबंदी का जताया असर
अभिभावकों में आक्रोश, करेंगे मुख्यमंत्री से शिकायत
विद्यालय प्रबंधन द्वारा अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था न करने से नाराज अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन से शिकायत करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही शिक्षक नहीं भेजे गए, तो वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग करेंगे।